जब जुम्मन अपनी दुकान लेकर पहुंचा महाकुंभ...
सोनम Nov 10, 2024, 23:18 PM IST महाकुंभ 2025 में गैर हिंदुओं का साधु-संतों से पहले पहुंच जाना नये विवाद की वजह बन सकता है..संभव है कि संत समाज के दबाव के बाद आने वाले दिनों में ये मुद्दा और जोर पकड़े.. सनातनी धर्मगुरुओं को पवित्रता की चिंता है.. और उन्हें भरोसा भी है कि योगी सरकार उनकी डिमांड मान लेगी.. अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरु हो गई है.. यानी सरकार के फैसला लेने तक महाकुंभ 2025 में गैर-सनातनियों की एंट्री पर क्लेश चलता रहेगा..