जिन पत्थरों से बना मंदिर वो आसमान से आए या पाताल से?
Dec 23, 2024, 10:24 AM IST
सनातन परंपरा में मंदिर को देवों का निवास स्थान माना गया है....उत्तर से दक्षिण तक...और पूर्व से पश्चिम तक कई ऐसे मंदिर हैं....जहां फिर से शिल्पकारी, इतिहास, आस्था और पौराणिक गाथाएं जीवित हो जाती है...इनमें कई ऐसे मंदिर हैं...जो एक समयकाल में भगवान का निवास स्थान रहा.....और कई मंदिर ऐसे हैं....जिन्हें बनाया तो इंसान के द्वारा गया ...लेकिन उसकी रचना में झलक है...परमात्मा की....बनावट ऐसी...मानो दर्पण हो...ईश्वरीय शक्ति का...और रहस्य ऐसा...जो चुनौती हो विज्ञान को...आज की इस खास पेशकश में हम एक ऐसी ही मंदिर की बात करेंगे...जो केवल सनातनियों के लिए ही नहीं....बल्कि विदेश के इतिहासकारों के लिए भी एक रहस्य का विषय रहा........हम बात करेंगे तेलंगाना के रामप्पा मंदिर की जहां कार्यकुशलता और आस्था का सबसे अनोखा संगम बहता है....सबसे पहले जानिए कि इस मंदिर में ऐसा क्या खास है...कि बीते 800 साल से ये मंदिर वैसा का वैसा ही टिका हुआ है.