CJM Court Visuals: Asad-Ghulam के Encounter के बाद Atiq के कोर्ट से बाहर निकलने की EXCLUSIVE तस्वीर
Apr 13, 2023, 16:02 PM IST
Umesh Pal Hatyakand मामले में आज माफिया Atiq Ahmed के बेटे असद और आरोपी शूटर को यूपीएसटीएफ ने झांसी में ढेर कर दिया। एनकाउंटर की खबर सुनकर प्रयागराज के CJM कोर्ट के रूम में पेशी के दौरान फूंट-फूंट कर रोने लगा अतीक और बेहोश हो गया। बेहोशी की खबर के बाद आई अतीक के कोर्ट से बाहर निकलने की तस्वीरें।