G20 Summit के लिए दिल्ली के Qutub Minar में की गई खास Lighting, Video हुआ Social Media पर Viral
Sep 07, 2023, 09:44 AM IST
Qutub Minar Lazor Lighting: राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन शुरू होने में एक दिन का समय बाकी है. इसी को देखते हुए दिल्ली दुल्हन की तरह सजकर तैयार है.इस बीच दिल्ली के क़ुतुब मीनार से दिल को लुभाने वाली तस्वीरें सामने आई है जिसमें लेज़र लाइट से चमक उठा है क़ुतुब मीनार।