Sharad Pawar Satara Speech: बागियों को पवार का शक्ति संदेश, `धर्म के नाम पर दरार पैदा की जा रही`
Jul 03, 2023, 12:57 PM IST
Sharad Pawar Satara Speech: महाराष्ट्र एनसीपी में उठापठक के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार सतारा पहुंचे हैं। इस बीच सतारा में समर्थकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया जिसके बाद शरद पवार ने बागियों को शक्ति संदेश दिया और कहा कि, 'धर्म के नाम पर दरार पैदा की जा रही'