मोदी-योगी को देख झूम उठी ये मुस्लिम लड़की, दिया गजब का रिएक्शन
Oct 20, 2023, 13:29 PM IST
PM Modi Flags off Rapid Rail: आज भारत को पहली रैपिड रेल मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पहली 'नामो भारत' मिल गई है. पीएम मोदी ने और सीएम योगी ने एक रोड शो किया है. इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा था.