अल्फा के इंतकाम की इनसाइड स्टोरी
Sep 12, 2024, 09:13 AM IST
Bahraich Bhediya Kand: यूपी के बहराइच में अब सिर्फ एक ही भेड़िया पकड़ से बचा है। लेकिन चुनौतियाँ दौगुनी हो गई हैं। अल्फा भेड़िया अब अपना अटैक पैटर्न भी चेंज कर चुका है। लंगड़ा भेड़िया अब सीधे सर पर वार कर रहा है। देखें अल्फा के इंतकाम की इनसाइड स्टोरी।