Karnataka New CM: ख़त्म तकरार, सिद्धा `सरकार`!, दिल्ली में K. C. Venugopal की प्रेस कॉन्फ्रेंस
May 18, 2023, 15:42 PM IST
Ad
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया . उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखा है. हमने कड़ी मेहनत की जिसके बाद हमें जीत मिली है. उन्होंने कहा कि सिद्वारमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही सीएम बनने के काबिल हैं. लेकिन कोई एक ही सीएम बन सकता था.