Bihar Politics: देखिए...नीतीश के `पलटने` की कहानी

Jan 28, 2024, 21:48 PM IST

Nitish Kumar Oath Ceremony: 19 वर्षों में 9 बार मुख्यमंत्री बनना अपने आप में असंभव सा काम है. लेकिन नीतीश कुमार ने अपने सियासी पैर पैतरों से अपने नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आज पटना में उन्होंने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आखिर उन्होंने एक बार फिर क्यों पलटी मारी. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जहां थे वहीं आ गए और अब कहीं नहीं जाएंगे. अब वो अपनी बात पर कितने खरे रहेंगे ये तो फिलहाल कहना मुश्किल हैं लेकिन उनकी सियासत को आप एक पोस्टर से समझ सकते हैं. पोस्टर जिसमें लिखा है कि नीतीश सबके हैं. नीतीश ने अपने सियासी अंदाज में जिस तरह से पलटी मारी है. उसे बिना बोले ये पोस्टर आसानी से बयां कर रहा है. ये पोस्टर पटना में कई जगहों पर लगाया गया है और इसी के आसपास ही नीतीश का सियासी खेल दिखाई भी दिया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link