PM मोदी `Mann Ki Baat` कार्यक्रम के 114वें एपिसोड
Sep 29, 2024, 14:18 PM IST
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम के 114वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया मन की बात कार्यक्रम का महत्व। पीएम मोदी ने रीजनल टीवी चैनल्स, युट्यूबरों को आभार प्रकट किया। तो वहीं पीएम मोदी पानी की अहमियत बताई। इसके साथ ही झांसी में पानी की किल्लत के बारे में और महिलाओं के पानी की समस्या को दूर करने के अभियान को सांझा किया।