संसद के मानसून सत्र पर PM मोदी LIVE
PM Modi Parliament Speech 2024: आज संसद के मानसून सत्र का पहला दिन है। पेपर लीक समेत कई अहम मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ सकता है विपक्ष। इसके चलते संसद में भारी हंगामा हो सकता है। 12 अगस्त तक चल सकता है संसद का मॉनसून सत्र। इस दौरान 6 विधेयक किए जा सकते हैं पेश। इसके साथ ही केंद्र सरकार आज पेश करेगी सर्वेक्षण-2024 वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीथारमन सातवीं बार बजट को पेश करेंगी। इस बीच देखें संसद से पीएम मोदी लाइव।