Poonam Pandey Exclusive Interview: अपनी मौत की झूठी खबर क्यों फैलाई पूनम ने, बताई खुद वजह
Feb 26, 2024, 21:04 PM IST
Poonam Pandey Exclusive Interview: हाल ही में सर्वाइकल कैंसर को लेकर पूनम पांडेय ने एक स्टंट किया जिसमें उन्होंने खुद की मौत की झूठी खबर फैलाई थी. मौत की झूठी अफवाह उड़वाने के बाद से ही पूनम पांडे चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसी बीच Zee News ने पूनम पांडे से EXCLUSIVE बातचीत की. इस दौरान कपड़ों को लेकर पूनम ने ऐसी बात कही कि जो हर किसी को चौंका देगा.