Milan 2024:भारतीय नौसेना के जवानों की तैयारियां देखिए
Feb 20, 2024, 07:46 AM IST
Milan 2024: भारतीय नौसेना पहली बार 50 देशों के साथ 19 से 27 फरवरी तक नौसैनिक युद्धाभ्यास कर रही है. इतने व्यापक स्तर के नौसैनिक युद्धाभ्यास 'मिलन-24' में 18 युद्धपोतों और विमानों का बेड़ा महासागर और बंदरगाह पर सैन्य अभ्यास करेगा. मिलन से देश के नौसैनिक हितों की सुरक्षा सर्वोपरि है. ये नौसैनिक सहयोग में एक नये युग की शुरुआत होगा.