चीन-पाकिस्तान के `रावण` का होगा दहन, रक्षामंत्री का धांसू भाषण
Oct 24, 2023, 12:28 PM IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर तवांग में शस्त्र पूजा की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित करते हुए कहा, '4 साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं. मैं आप सभी को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. LAC के पास तक जाकर मैंने देखा है, जिन कठिन परिस्थितियों में आप देश की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.'