Seema Haider EXCLUSIVE: जब बीच Interview में ही आ गई Police तो हुआ कुछ ऐसा, जानें पूरा अपडेट
Jul 21, 2023, 11:58 AM IST
Seema Haider EXCLUSIVE: सीमा हैदर ने ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तान की सीमा हैदर ने बताया कि वह और ग्रेटर नोएडा का सचिन मार्च में तकरीबन 7 दिन तक नेपाल में रुके. उसके बाद मई में सीमा भारत आ गई. सीमा हैदर नेपाल के कपिलवस्तु और भारत के सिद्धार्थनगर बॉर्डर से भारत में दाखिल हुई जिसे खुनवा बार्डर कहा जाता है. अब सवाल ये है कि सीमा ने सुरक्षा बलों को चकमा कैसे दिया? सीमा हैदर ने जिस तरह सबकुछ बड़ी आसानी से कर लिया उसे लेकर ही शक गहरा रहा है. सवाल ये है कि क्या एक लोअर मिडिल क्लास पाकिस्तानी महिला अपने दम पर इतना सबकुछ कर सकती है? इंटरव्यू के बीच ही पुलिस आ गई और पुलिस ने इंटरव्यू रोक दिया।