Operation Pink: ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों का सौदा, देखिए हैरान कर देने वाला ये स्टिंग
May 31, 2023, 10:11 AM IST
ज़ी न्यूज़ के खुफिया कैमरे पर देश के कई नामी-गिरामी ज्वैलरी शोरुम में दो हजार के नोटों के बदले सोना यानी गोल्ड बेचने के खेल का खुलासा हुआ है. इस खुलासे में आप देखेंगे कि कैसे बड़े बड़े ज्वैलर्स...कालेधन के बदले गोल्ड बेचने के लिए तैयार बैठे हैं.