बांग्लादेश से आई रौंगटे खड़े करने वाली तस्वीर
Aug 13, 2024, 08:01 AM IST
One Minute One News: बांग्लादेश विवाद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश सरकार की तरफ से भरोसा दिलाए जाने के बाद भी हिन्दुओं पर हमले जारी हैं। बांग्लादेश के पंचगढ़ ज़िले से रौंगटे खड़े करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां पर कट्टरपंथियों ने बरुआपारा और लक्षीपारा गांव में हिन्दुओं के घर पर धावा बोल दिया।