International Yoga Day 2023: वरिष्ठ से लेकर बच्चों तक योग दिवस की धूम, देखें APJ School की तस्वीर
Jun 21, 2023, 08:54 AM IST
International Yoga Day 2023: आज यानि 21 जून 2023 को देशभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इसे लेकर न केवल वरिष्ठ नागरिकों में बल्कि बच्चों में भी योग दिवस का जोश हाई है। इस रिपोर्ट में देखें किस प्रकार से APJ स्कूल में 2 से 6 साल के बच्चे भी कैसे योग दिवस का लुफ्त उठा रहे हैं।