To The Point: जिन्हें IAS बनाना था, वो बेसमेंट में मारे गए
To The Point: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित IAS के कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा हुआ. आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तगड़ा एक्शन लिया गया है। 3 छात्रों की मौत के बाद MCD ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। करीब 13 संस्थानों के बेसमेंट एरिया को सील किया गया है। पूरे इलाके में MCD की जांच जारी है। तो वहीं दिल्ली के एमपी समेत कई इलाकों में कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की गई है। तो वहीं मृत छात्रों के समर्थन में कुछ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।