Madarsa Controversy: देश के मदरसों का `सरप्राइज़ टेस्ट`!
Sep 12, 2024, 12:10 PM IST
Madarsa Controversy: मदरसा यानि इस्लाम की तालीम देने का सबसे बड़ा केंद्र. लेकिन इन्ही मदरसों को लेकर अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला खुलासा है यहां होने वाली पढ़ाई के बारे में मदरसों में कुरान और हदीस जैसी पाक तालीम तो दी जा रही है. लेकिन यहां पढ़ने वाले मासूम दुनिया दारी और विज्ञान इतिहास जैसे विषयों से महरूम है. जी मीडिया ने देश के कई मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों और टीचर का सरप्राइज टेस्ट लिया. आइए आपको दिखाते हैं इस टेस्ट का क्या नतीजा निकला.