देखें बंगाल के `संदेशखाली कांड` की पूरी स्टोरी
सोनम Apr 29, 2024, 00:20 AM IST लोकसभा चुनाव के बीच बंगाल में सीबीआई और एनएसजी कमांडो संदेशखाली मामले में जांच कर रहे हैं. हाल ही में एनएसजी कमांडो की टीम ने संदेशखाली में शाहजहां के करीबी अबु तालिब के घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. एनएसजी कमांडो और सीबाआई की इस कार्रवाई पर सीएम ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है.