Ujjain Mahakal Aarti: सावन का सोमवार..देखिए भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती
Aug 21, 2023, 12:22 PM IST
Ujjain Mahakal Aarti: उज्जैन में आज सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती की तस्वीरें सामने आई दिखाई हैं सावन के सोमवार को यहां पर आज विशेष पूजा अर्चना की जा रही है आज सावन का सातवां सोमवार है और इस बार सोमवार के साथ नाग पंचमी का भी सहयोग है.