देखिए, लोकसभा चुनाव 2024 का ओपिनियन पोल
सोनम Mar 16, 2024, 02:36 AM IST DNA: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ZEE NEWS और MATRIZE के सर्वे में मोदी लहर साफ साफ नजर आ रही है. ओपिनियन पोल में एनडीए के लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत के अनुमान लगाए जा रहे हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की चुनाव में हार होती नजर आ रही है. ऐसे में देखें कि, सीएए और राम मंदिर का लोकसभा चुनाव पर कितना फर्क पड़ा है. और जानें कि, अगर अभी लोकसभा चुनान होते हैं तो कौन जीतेगा?