देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें | 21st November 2023
Nov 21, 2023, 07:43 AM IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी भूस्खलन देखने को मिला था। इसके चलते सिल्क यारा का रेस्क्यू अब तेज़ कर दिया गया है। आज रेस्क्यू को 10वां दिन हो गया है लेकिन एक भी मज़दूर को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका है। बता दें कि रेस्क्यू में बड़ी कामयाबी मिली है और 6 इंच का पाइप डालकर खाना और ज़रूरी सामान भेजा जा रहा है। आगे देखें पूरी खबर विस्तार से और देश-दुनिया की बड़ी खबरें सुपरफास्ट स्टाइल में।