आज की ताजा खबरें, 22nd July
Jul 22, 2024, 06:51 AM IST
Monsoon Session of Parliament 2024: संसद के मॉनसून सत्र का आज से आगाज़। पेपर लीक समेत कई अहम मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछ सकता है विपक्ष। इसके चलते संसद में भारी हंगामा हो सकता है। 12 अगस्त तक चल सकता है संसद का मॉनसून सत्र। इस दौरान 6 विधेयक किए जा सकते हैं पेश। इसके साथ ही केंद्र सरकार आज पेश करेगी सर्वेक्षण-2024 वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीथारमन सातवीं बार बजट को पेश करेंगी। इस रिपोर्ट में आगे देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज़ में।