Top Headlines: सुबह की 50 बड़ी खबरें
Jan 04, 2025, 11:14 AM IST
Top Headlines: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप. शीतलहर के साय में दिल्ली. शहर के कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम.आंठवी तक स्कूल बंद.यातायात प्रभावित. यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का कहर जारी. मैनपुरी में कोल्ड वेव से ठिठुर रहे लोग. शहर के चारों और छाई घने कोहरे की चादर. हरियाणा में प्रचंड हुई ठंड. झज्जर में ठंड का प्रकोप. घने कोहरे से लोग परेशान. सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम. येलो अलर्ट जारी. राजस्थान के हनुमानगढ़ में ठंड का प्रकोप जारी. कोहरे के आगोश में जकड़ा शहर. 8 डिग्री तक गिरा तापमान. सर्दी की मार से ठिठुर रहे लोग.