Top Headlines: सुबह की 50 बड़ी खबरें
Jan 05, 2025, 14:22 PM IST
Top Headlines: नई दिल्ली सीट से परवेश वर्मा देंगे केजरीवाल को चुनौती. CM आतिशी को कालकाजी में टक्कर देंगे रमेश बिधूड़ी. दिल्ली बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट. कैलाश गहलोत को बिजवासन से टिकट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को आज देंगे बड़ी सौगात. 12 हजार 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का होगा लोकार्पण.