Idalia Storm 2023 LIVE: Florida में तूफ़ान से ऐसी बर्बादी कभी देखी नहीं होगी!तस्वीरें देख थमेगी सांसे
Aug 31, 2023, 16:37 PM IST
Idalia Storm 2023 LIVE: अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफ़ान से भारी तबाही देखने को मिली है। बुधवार दोपहर तक 900 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि तूफान इडालिया ने अमेरिका के दक्षिणपूर्व में दस्तक दी और यात्रा बाधित कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फ्लाइट-ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटअवेयर के डेटा का हवाला देते हुए बताया कि साउथवेस्ट एयरलाइंस, जिसकी अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में भारी उपस्थिति है, ने बुधवार को 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। अटलांटा स्थित डेल्टा एयरलाइंस ने 150 उड़ानें रद्द कर दी हैं।