Lok Sabha Election 2024: तुष्टिकरण और संविधान पर बड़ा घमासान!
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांच चरण का मतदान हो चुका है। इस बीच 24 के रण में सियासी वार पलटवार जारी है. जहां एक ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष की रैली में रोज़ हंगामा हो रहा है. तो वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि पीएम दो हिंदुस्तान बना रहे हैं. मंगलसूत्र के मुद्दे पर भी विपक्ष ने जमकर बवाल किया. इसके साथ ही चुनाव में बहुमत को लेकर भी कई बड़े दावे किए जा रहे हैं.