Delhi Flood News: दिल्ली में बाढ़ के बीच `जल संकट`, पानी की बूंद-बूंद को तरसेंगे दिल्ली वाले!
Jul 13, 2023, 15:33 PM IST
Delhi Flood LIVE Updates: दिल्ली में यमुना का पानी कई रिहायशी इलाकों में घुस गया है. निगम बोध घाट का इलाका पूरी तरह पानी में डूबा चुका है. घर, गाड़ियां, मंदिर सब यमुना के पानी में डूबे हैं.