Weather Report: हिमाचल में `कुदरत` का कहर...भारी बारिश..फटा बादल
Jun 27, 2023, 00:08 AM IST
कुल्लू-मंडी में सैकड़ों की तादाद में घूमने आए सैलानी बीच में ही फंस गए है. भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. हिमाचल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सैलानियों से भी सावधानी बरतने की विशेष अपील की गई है.