Weather Update: आसमानी आफत का डरावना मंजर देखकर कांप जाएगी रुह। UP । Himachal । Uttarakhand
Tue, 11 Jul 2023-12:26 am,
Rain News Updates: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश आसमानी आफत बनकर बरस रही है. यूपी के सहारनपुर समेत उत्तराखंड के देहरादून और हिमाचल के मनाली में यात्री बसें या तो सैलाब में फंस गई या बह गईं. इन घटनाओं में यात्रियों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. वहीं देश की राजधानी में बाढ़ जैसे हालात हैं.