West Bengal ED Update: राशन घोटाले के आरोप में TMC नेता शंकर आद्या गिरफ्तार
Jan 06, 2024, 21:41 PM IST
पश्चिम बंगाल में हुए करोड़ों के राशन घोटाले के आरोप में TMC नेता शंकर आद्या गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि शंकर आद्या की गिरफ्तारी के वक्त पथराव करने वालों पर FIR दर्ज किया गया. BJP ने TMC नेता शाहजहां शेख के धमकी वाले वीडियो को वायरल किया.