पश्चिम बंगाल TMC का रक्तचरित्र...जमकर हुई बमबाजी, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
Jun 16, 2023, 17:40 PM IST
पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में फिर से हिंसा भड़क उठी है. चुनाव के लिए नामांकन करने के समय बमबाजी शुरू हुई है. बीरभूम में BDO दफ्तर के बाहर बमबाजी हुई है. बमबाजी का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगा है. इस पूरी घटना पर कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है.