SC-STआरक्षण को लेकर भारत बंद का असर देखने को मिला
सोनम Aug 21, 2024, 16:50 PM IST भारत बंद का बिहार के पटना में असर देखने को मिला भयंकर बवाल हो गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. SC-STआरक्षण को लेकर दलित संगठनों का भारत बंद का ऐलान. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज 'भारत बंद' की घोषणा की है. यह 'भारत बंद' एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में बुलाया गया है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने 'भारत बंद' का समर्थन किया है. 'भारत बंद' का Lalu Yadav की पार्टी RJD ने किया समर्थन.