Deshhit: पाकिस्तान लौटे नवाज की क्या मुश्किलें है ?
Oct 23, 2023, 20:38 PM IST
Deshhit: पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को नकदी संकट से जूझ रहे देश के मौजूदा आर्थिक संकट पर अफसोस जताया और दावा किया कि अगर इसे उनके 1990 के आर्थिक मॉडल पर चलाया जाता, तो "एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होता।" बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर 600 करोड़ रुपये का कर्ज है।