ग्वालियर में जनता के क्या मुद्दे हैं?
Nov 06, 2023, 03:09 AM IST
मध्य प्रदेश में चुनावी मुद्दों को टटोलते हुए ज़ी न्यूज़ ग्वालियर पहुंचा, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता के किस्सों को समेटे इस शहर में ही बहती है स्वर्णरेखा नदी. इस नदी के किनारे ही रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हुई थी. लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि स्वर्णरेखा आज खुद अपना अस्तित्व लगभग खो चुकी है। स्वर्ण रेखा नाम सुनकर ऐसा लगता है कि नदी वाकई में चमकदार होगी, लेकिन ग्वालियर में बहती स्वर्ण रेखा नदी की मौजूदा सूरत इस भ्रम को तोड़ देती है.