INDIA Alliance Meeting: कांग्रेस- RJD की बैठक में क्या निकला ?
Jan 07, 2024, 18:18 PM IST
इंडिया गठबंधन में बिहार पर सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और RJD के बीच बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में बिहार में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बताया की बैठक अच्छी रही एक दो दिन में सभी जानकारी सामने आएगी. वहीं उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक बिहार में कांग्रेस ने गठबंधन में 11 सीटों की मांग की है. कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर हो रही इस बैठक में कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत कई नेता शामिल हैं.