यूपी में बीजेपी की हार की क्या वजह ?
यूपी में बीजेपी की हार पर सूत्रों से बड़ी ख़बर आ रही है. हार पर तीन रिपोर्ट तैयार हो चुकी है. रिपोर्ट में हार की कई वजहें बताई गई हैं. जो आलाकमान को सौंपी जाएंगी. रिपोर्टर के मुताबिक कई सांसद और प्रत्याशी योगी और मोदी के नाम पर खुद को जीता मानकर चल रहे थे. 2 बार से ज्यादा बार जीते कई सांसदों का व्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं था. रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य सरकार की ओर से 36 सांसदों के टिकट काटने की सलाह दी गई थी. लेकिन राज्य सरकार की सलाह को अनसुना कर दिया गया. अगर टिकट बदले गए होते तो परिणाम बेहतर होता.