`भगवान राम का मंदिर अयोध्या में नहीं तो ऐबटाबाद में बनेगा`- अभय दुबे
Nov 12, 2023, 21:09 PM IST
प्रदेश के चुनावों में राममंदिर छाया हुआ है। भाजपा के लगभर हर स्टार प्रचारक इसका श्रेय लेते दिख रहा है। राम मंदिर को लेकर अमित शाह का कांग्रेस पर बहुत बड़ा हमला किया. अमित शाह कांग्रेस पार्टी पर करारा वार करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने 70 साल तक मंदिर का मुद्दा लटकाया