JAIRAM RAMESH ने सेंगोल पर ऐसा क्या कहा कि विवाद हो गया। RSS BJP
May 26, 2023, 22:20 PM IST
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सेंगोल को लेकर सरकार के दावों के झूठा करार दिया है।
उन्होंने कहा कि संगोल सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक नहीं है, इससे बीजेपी RSS का पर्दाफाश होता है, साथ ही उन्होंने कहा कि नए संसद झूठे नरेटिव गढे गए हैं।