पुलिस के सामने क्या बोला लारेब हाशमी?
Nov 27, 2023, 02:08 AM IST
प्रयागराज कांड में एक के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी लारेब हाशमी का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है.पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि वो पाकिस्तानी मौलानाओं के तकरीरें सुनता था और जिहादी वीडियो देखता था.