Ravishankar Prasad ने नए संसद की जरूरत पर क्या कह दिया। PM MODI NEWS
May 25, 2023, 15:00 PM IST
Ravishankar Prasad ने नए संसद की जरूरत को कहा कि अभी 2026 तक देश के संसद की संख्या बढ़ाने को लेकर एक अमेडमेंट बना था, जिसके बाद संसद में सासंदों की संख्या बढ़ना तय है, इसलिए बैठने के लिए सांसदों के लिए जगह होना जरुरी है।