Kasam Samvidhan Ki: मणिपुर के CM Biren Singh के इस्तीफे वाली बात पर, क्या बोली बीजेपी प्रवक्ता ?
Jul 20, 2023, 23:36 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: Kasam Samvidhan Ki: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना ने पूरे देश में विचलित कर दिया है. लेकिन इसको लेकर के राजनीतिक माहौल गरमा चुका है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर के सरकार को घेरने में लगी है. जिसको लेकर के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. विपक्ष CM Biren Singh की इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.