DNA: दो सुपरपॉवर की बैठक में क्या हुआ ?
Nov 17, 2023, 00:56 AM IST
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति joe biden ने बुधवार को California में मुलाकात की. चीन और अमेरिका दोनों एक दुसरे को दुश्मन की तरह देखते है.इस मुलाकात का मुख्य मकसद भी दोनों के बीच तनाव को कम करना था. बाइडेन और जिनपिंग की मुलाकात APEC यानी Asia-Pacific Economic Cooperation Summit के दौरान हुई.