Sanjay Singh Arrested Update: Rouse Avenue Court में संजय सिंह के साथ क्या हुआ?
Oct 05, 2023, 20:31 PM IST
Sanjay Singh Arrest Rouse Avenue Court: आज संजय सिंह की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि जब फोन जब्त किया है, तो रिमांड की क्या जरूरत है. कोर्ट ने कहा- फोन जब्त को कस्टडी क्यों चाहिए? कोर्ट के सवाल के जवाब में ED ने बताया कि 2 करोड़ का लेनदेन हुआ. संजय सिंह के घर पर ये लेन देन हुआ. दिनेश अरोड़ा ने भी अपने बयान में यही बताया है. ऐसे में फोन में मिले डेटा की पड़ताल के लिए रिमांड जरूरी है.