Shahjahan Sheikh के `करीबियों को` कौन फूंक रहा है?
सोनम Feb 24, 2024, 02:40 AM IST Baat Pate Ki: संदेशखाली में एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए. ममता सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. संदेशखाली इस वक्त पूरे देश में चर्चा का केंद्र बना है। महिला उत्पीड़न और अत्याचार की रुह कंपाने वाली कई कहानियां सामने आ रही हैं। यही वजह है कि अब लोगों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है। संदेशखाली में गुस्साए लोगों ने आज TMC नेता अजीत माईती के घर पर हमला कर दिया। अजीत माईती को शाहजहां शेख का करीबी बताया जाता है। भारी भीड़ उसके घर पर पहुंची और घेर पर उसकी पिटाई की।