Kasam Samvidhan Ki: ममता तोड़ पाएंगी `घेराबंदी`?
सोनम Feb 16, 2024, 03:02 AM IST बीजेपी का आरोप है कि संदेशखाली में ममता सरकार जिहाद को प्रमोट कर रही है, TMC के एक मज़हब के गुंडों को उसने इतनी छूट दे रखी है कि किसी भी हिन्दू महिला को उसके घर से उठाकर बंधक बनाकर उससे बहुत बुरा कर सकते हैं। ..बीजेपी ED की टीम पर हमला करने वाले TMC नेता शाहजहां शेख का चिट्ठा दे चुकी है। ममता बनर्जी ने भी पलटवार किया। बीजेपी पर तिल का ताड़ बनाने का आरोप लगाया। संदेशखाली को RSS का अड्डा बताया। ..आरोप लगाया कि महिला उत्पीड़न के मामले में भी हिन्दू-मुसलमान करके ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है ताकि 24 में बीजेपी अपने लायक माहौल बना सके।