कौन है साकिब नाचन और जाकिर नायक से क्या कनेक्शन?
Dec 09, 2023, 22:48 PM IST
NIA Action on ISIS Maharashtra Module Update: NIA ने ISIS पर छापेमारी के दौरान बड़ा एक्शन लिया। महाराष्ट्र मॉड्यूल के सरगना साकिब नाचन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नचान को मुंबई ब्लास्ट में 10 साल की सजा हुई थी. कहा जा रहा है कि ड्रोन से देश को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. अब सवाल ये उठता है कि ये साकिब नाचन है कौन और इसके जाकिर नायक के साथ क्या संबंध हैं?