Taal Thok Ke: आखिर क्या चाहते हैं `चाचा-भतीजे`? टेंशन में कांग्रेस और उद्धव सेना | Sharad Pawar News
Aug 16, 2023, 19:50 PM IST
एनसीपी से अलग होने के बाद भी अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और पार्टी के कई बड़े नेता लगातार शरद पवार से मिल रहे है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी ने शरद पवार को कोई ऑफर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने कहा है भ्रम की स्थिति दूर होनी चाहिए. आखिर क्या है सच्चाई ?